सम्भल, । एकतरफा प्यार में वह किसी तरह दोस्त की पत्नी को हासिल करना चाहता था। जब उसे कोई रास्ता नजर नहीं आया तो अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया। पुलिस ने कातिल दोस्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। घटना 27 जुलाई की शाम की है। सोमवार को एएसपी ने प्रेसवार्ता करके घटना का राजफाश किया।नखासा थाना क्षेत्र के मुहल्ला नीमवाली बस्ती लोधी सराय निवासी शंकरलाल का शव 28 जुलाई को हातिम सराय रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के किनारे मिला था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर हत्यारोपित की तलाश शुरू कर दी थी। सोमवार को नखासा थाना पुलिस ने विनित निवासी गांव महमूदपुर इम्मा को गांव मंडलाई बाइपास से गिरफ्तार किया।मामले का पर्दाफाश करते हुए एएसपी आलोक कुमार जायसवाल ने बताया कि आरोपित विनीत और मृतक शंकरलाल दोस्त थे। के घर आता-जाता था। मृतक की पत्नी को देख वह एकतरफा प्यार कर बैठा, लेकिन जब भी शंकर से उसकी पत्नी के बारे में बात करता था तो वह नाराज हो जाता था। आरोपित किसी भी तरह उसकी पत्नी को अपनाना चाहता था। इसके लिए उसने शंकर की हत्या करने का मन बना लिया।घटना को अंजाम देने के लिए 27 जुलाई की शाम वह शंकर को शराब पिलाने के लिए ले गया। दोनों ने हातिम सराय रेलवे स्टेशन के पास पहुंचकर रेलवे ट्रैक पर बैठकर शराब पी। इसी दौरान विनीत शंकर से उसकी पत्नी के बारे में चर्चा करने लगा तो दोनों में विवाद हो गया।गाली गलौज हुई तो आरोपित ने शंकर के बाल पकड़कर उसका सिर रेलवे पटरी पर दे मारा। इससे वह घायल हो गया। इसके बाद विनीत शंकर के सिर को रेलवे पटरी पर तब तक पटकता रहा जब तक उसकी मृत्यु नहीं हो गई। बाद में शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने जांच के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी ने बताया कि आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
» आर्थिक सहायता दिलाने के लिए राष्ट्रीय लोधी महासभा ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।
» टेली लॉ द्वारा आम जन मानस तक पहुचाए कानूनी सहायता -अतुलित राय सी एस सी प्रमुख उत्तर प्रदेश
» हत्या के मामले में यूपी अव्वल तो दूसरे पायदान पर बिहार
» हजारों नशीली गोलियां और इंजेक्शन की खेप बरामद, चार गिरफ्तार
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ