सम्भल, । रजपुरा थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी डीएसएम शुगर मिल पर 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए दारोगा और एक सिपाही को अगले दिन स्वास्थ्य परीक्षण के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। साथ ही बहजोई कोतवाली में दर्ज हुई भ्रष्टाचार की रिपोर्ट के बाद एसपी चक्रेश मिश्र ने दोनों को निलंबित कर दिया।मुरादाबाद की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने एक युवक की शिकायत पर 23 अगस्त को रजपुरा थाना क्षेत्र में उप निरीक्षक दीपक कश्यप और सिपाही आनंद प्रकाश को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उनके विरुद्ध बहजोई कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बुधवार को दोनों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ और सभी प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए दोनों को चन्दौसी स्थित न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।वहीं, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने दूसरे दिन दारोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया है, जिसकी जांच सीओ चन्दौसी दिनेश कुमार सिंह को सौंपी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीओ की जांच रिपोर्ट आने के बाद दोनों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव दोहरी में आठ अगस्त को अनिल कुमार पुत्र धर्मपाल का गांव के ही बाबी से विवाद हुआ था। इस दौरान हुई मारपीट में अनिल के सिर में गंभीर चोट आई थी। करीब एक सप्ताह तक वह अस्पताल में भर्ती रहे। डीएसएम शुगर मिल चौकी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। अनिल कुमार ने अपनी चोट के आधार पर उसमें सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज या तरमीम कराने की मांग की तो 20 हजार रुपये की मांग की गई।दारोगा और सिपाही द्वारा रिश्वत की मांग किए जाने पर पीड़ित युवक ने मुरादाबाद एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई। मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे एंटी करप्शन की टीम रजपुरा पुलिस चौकी के निकट पहुंची और पीड़ित युवक ने चौकी में जाकर 20 हजार रुपये दे दिए। इसी दौरान दारोगा दीपक कश्यप ने यह रुपये सिपाही आनंद कुमार को दे दिए। तभी एंटी करप्शन टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था।
» एंटी करप्शन टीम ने दारोगा व सिपाही को रिश्वत लेते पकड़ा
» दोस्त की पत्नी से हुआ प्यार तो कर दी दोस्त की हत्या, गिरफ्तार
» सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर याचिका दाखिल
» पहले पिता-पुत्र ने की गोकशी, फिर खुद ही पुलिस को सूचना दी
» सम्भल में युवक की हत्या, शव सड़क किनारे गड्ढे में फेंका
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ