निघासन (खीरी ) निघासन में नाले निर्माण को लेकर व्यापारियों में भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिए निघासन के प्रतिष्ठित व्यापारी, समाजसेवी प्रदीप गुप्ता व व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद चतुर्वेदी व्यापारियों के साथ उपजिलाधिकारी ओ.पी. गुप्ता से आने वाली समस्याओं पर चर्चा की उपजिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नगरपंचायत निघासन के युवा नेता प्रदीप गुप्ता व व्यापार मंडल अध्यक्ष आनन्द चतुर्वेदी व्यापार मंडल के मौजूद लोगो को पूर्ण आश्वासन देते हुए बताया। कि कार्य कितने दिन में पूर्ण होगा इसका निश्चित समय नही हो पायेगा समाधान निकालते हुए कहा जिस तरह व जिस दिशा में नाले निर्माण का कार्य हो उसके आगे क्रमशः अतिक्रमण हटाते रहें और यदि किसी बिल्डिंग का हिस्सा एक या दो फिट आता है व जहाँ एडजेस्ट करने वाला होगा उसके लिए व्यापारियों का अहित नही किया जाएगा।उपजिलाधिकारी महोदय ने व्यपारियों से नाले निर्माण में सहयोग करने को कहा।प्रदीप गुप्ता व आनन्द चतुर्वेदी के साथ तमाम व्यापारीगण अपनी सन्तुष्टि प्रस्तुत करते हुए जल्द से जल्द त्यौहार के पहले नाले का निर्माण हो उसमें पूरा सहयोग देने की बात कही । इस मौके पर उमेश पांडे,सनी चानी,बृजेश यादव,रमेश कश्यप,जसप्रीत सिंह,साथ ही व्यापार मंडल के सभी लोग मौजूद रहे।
» लाइनमैन गोकुल की आत्महत्या के मामले में जेई और सहयोगी गिरफ्तार
» गोला मे आई जी लक्ष्मी सिह का प्रोग्राम हुआ कैंसिल
» निघासन थाना पुलिस के खौफ से अपराधी ने अपराध न करने की खाई कसम
» जेई ने एक रात के लिए की पत्नी की डिमांड तो लाइनमैन ने उठाया खौफनाक कदम
» प्रशासन की मौजूदगी में श्रद्धा नर्सिंग होम व मेघा विक्रम क्लीनिक हुआ सीज, अन्य पर चस्पा नोटिस
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ