लखीमपुर (खीरी ) के कॉलर मैदान पर चल रहे खीरी चैम्पयन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला के स्ट्राइकर कटरा ने जीता। उसने यह खिताब कई बार की चैंपियन रही सीएम इलेवन खीरी को 9 विकेट से करारी मात देकर हासिल किया। फाइनल में मुख्य अतिथि की हैसियत से खीरी विकास समिति के अध्यक्ष एवं पत्रकार आमिर रज़ा मौजूद रहे। के स्ट्राइकर कटरा ने टास जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया था और उसने सीएम अलेवन को 71 रन पर समेट दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी के स्ट्राइकर कटरा की टीम ने महज 5.2 ओवर मे एक विकेट खो कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि आमिर रज़ा ने कहा कि खेलने से सिर्फ शारीरिक विकास होता है बल्कि व्यक्तित्व का भी विकास भी होता है। जो समाज और देश को तरक्की की ओर ले जाता है। इस मौके पर पत्रकार चांद मियां बरकाती, शहनवाज गौरी व नवाज़ रिजवी, समाजसेवी डॉ एहराज अहमद,जहरुल अंसारी, हमीदुल्लाह अंसारी, मुस्ताक अली सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
» लाइनमैन गोकुल की आत्महत्या के मामले में जेई और सहयोगी गिरफ्तार
» गोला मे आई जी लक्ष्मी सिह का प्रोग्राम हुआ कैंसिल
» निघासन थाना पुलिस के खौफ से अपराधी ने अपराध न करने की खाई कसम
» जेई ने एक रात के लिए की पत्नी की डिमांड तो लाइनमैन ने उठाया खौफनाक कदम
» प्रशासन की मौजूदगी में श्रद्धा नर्सिंग होम व मेघा विक्रम क्लीनिक हुआ सीज, अन्य पर चस्पा नोटिस
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ