लखीमपुर (खीरी ):- धौरहरा थाने के सिसैया चौराहा क्षेत्र में पीलीभीत-बस्ती मार्ग पर एक ट्रक ने साइकिल सवार को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक घर से खेत देखने साइकिल पर निकला था। सूचना पर पहुंचे परिजन ने रंजिशन हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा किया।धौरहरा कोतवाली में मृतक की पत्नी निर्मला ने तहरीर देते हुए बताया कि उनका पति मुनेश्वर (57 वर्ष) निवासी ग्राम कलुआपुर थाना धौरहरा रविवार की सुबह दस बजे के करीब घर से साइकिल पर सवार होकर खेतों की ओर जा रहा था। रास्ते में सरवन वर्मा के खेत के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनको टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उनकी साइकिल भी टूट गई। उधर, मौके पर पहुंचे परिजन ने हंगामा करते हुए जाम लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस और अन्य लोगों के समझाने पर वह मान गए और लौट गए।निर्मला ने गांव के चार लोगों पर जमीन के विवाद में रंजिशन हत्या करवाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। उधर, कोतवाल विद्या सागर पाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन से दुर्घटना का मुकदमा दर्ज किया गया है। बाकी आरोप जांच का विषय है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
» लाइनमैन गोकुल की आत्महत्या के मामले में जेई और सहयोगी गिरफ्तार
» गोला मे आई जी लक्ष्मी सिह का प्रोग्राम हुआ कैंसिल
» निघासन थाना पुलिस के खौफ से अपराधी ने अपराध न करने की खाई कसम
» जेई ने एक रात के लिए की पत्नी की डिमांड तो लाइनमैन ने उठाया खौफनाक कदम
» प्रशासन की मौजूदगी में श्रद्धा नर्सिंग होम व मेघा विक्रम क्लीनिक हुआ सीज, अन्य पर चस्पा नोटिस
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ