श्रावस्ती, । बौद्ध परिपथ स्थित श्रावस्ती तिराहे पर बुधवार की सुबह बेकाबू ट्रक सड़क किनारे लगी चाय-पानी की गुमटियों मे घुस गया। गुमटी से टकराने के बाद वाहन वही पलट गया। इसके नीचे दबे दो दुकानदार समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में से दो बलरामपुर जिले के निवासी हैं। सुबह बौद्ध परिपथ पर बहराइच से बलरामपुर की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक श्रावस्ती तिराहे पर सड़क किनारे लगी सब्जी व चाय-पानी की गुमटियों में घुस गया। दुकानों टकराने के बाद ट्रक वहीं पलट गया।ट्रक की चपेट में आई खरगूपुर के रामू की सब्जी की दुकान में करीब 30 हजार रुपये, राजगढ़ गुलहरिया के पाटिल प्रसाद की साइकिल दुकान में करीब ₹40 हजार, बलरामपुर जिले के गंगापुर बांटी निवासी संजय की सब्जी की दुकान में रखा लगभग ₹25 हजार रुपये का सामान नष्ट हो गया।काफी दिनों बाद दिल्ली से कमाकर लौटे राम मनोहर ने बस से उतरते ही अपने पुत्र को सूचना देकर घर से बुलाया। बेटा बाइक लेकर श्रावस्ती के लिए रवाना हुआ, लेकिन नियति को पुत्र की पिता से मुलाकात शायद मंजूर नहीं थी। श्रावस्ती पहुंचने से पहले ही बेकाबू ट्रक की चपेट में आकर राममनोहर दुनिया को अलविदा कह गए।
» घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास
» बदमाशों ने किसान को मारी गोली
» अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
» छात्राओं के वाट्सएप ग्रुप में एक अभिभावक ने डाली अश्लील वीडियो
» युवक ने पत्नी से कहासुनी के बाद कर ली आत्महत्या
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ