निघासन { खीरी }:- ब्लॉक निघासन के ग्राम पंचायत धर्मापुर की सफाई व्यवस्था को जिम्मेदार लगा रहे पलीता,जगह जगह पर लगे कूड़े के ढेर,कभी नहीं आते सफाई कर्मी,ग्रामीणों के कहने पर ब्लॉक के अंदर ड्यूटी करने की बता कह कर अपना पल्ला झाड़ लेते है आपको बताते चलें की निघासन ब्लाक की ग्राम पंचायत धर्मा पुर की सफाई व्यवस्था अब राम भरोसे ही है क्योंकि नियुक्ति सफाई कर्मी कभी भी सफाई करने ग्राम पंचायत में नहीं जाते हैं ग्रामीणों का कहना है कि जब से सफाई कर्मी की नियुक्ति हुई है तब से लेकर अभी तक एक बार भी सफाई करने गांव में नहीं पहुंचा है सफाई व्यवस्था से नाखून नाखुश ग्रामीण काफी नाराज हैं और ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है ग्रामीणों का कहना है की सफाई कर्मी की की नियुक्ति ब्लॉक पर है और वहां बाबू जीवन कर बैठते हैं इस कारण या गांव में सफाई करने नहीं जाते हैं अब सवाल ये उठता है कि अगर एक सफाई कर्मी की नियुक्ति गांव की सफाई के लिए की गई है तो उससे ब्लॉक के कैसे संबंध किया गया है कहा जाता है की अधिकारियों की मिलीभगत की वजह से वाह गांव में सफाई करनी है नहीं आता है इस कारण ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।
» लाइनमैन गोकुल की आत्महत्या के मामले में जेई और सहयोगी गिरफ्तार
» गोला मे आई जी लक्ष्मी सिह का प्रोग्राम हुआ कैंसिल
» निघासन थाना पुलिस के खौफ से अपराधी ने अपराध न करने की खाई कसम
» जेई ने एक रात के लिए की पत्नी की डिमांड तो लाइनमैन ने उठाया खौफनाक कदम
» प्रशासन की मौजूदगी में श्रद्धा नर्सिंग होम व मेघा विक्रम क्लीनिक हुआ सीज, अन्य पर चस्पा नोटिस
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ