शामली, शामली जिले के ऊन क्षेत्र में घर में मामूली विवाद के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। ऊन क्षेत्र के हरसाना ग्राम निवासी 17 वर्षीय प्रिंस पुत्र शिवकुमार घर में कहा सुनी होने की वजह से गुरूवार की सांय घर से बाईक लेकर गया था। शुक्रवार की सुबह झिंझाना थाना क्षेत्र के मछरौली भोगी मजरा मार्ग पर उक्त युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। जिसकी सूचना खेत पर आए लोगों ने झिंझाना थाने में दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची एवं मृतक को पेड़ से नीचे उतारा। जेब से कागज मिलने पर युवक की शिनाख्त ऊन क्षेत्र के हरसाना गांव निवासी की गई। जेब में मिले फोन से परिवार वालों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही परिवार वाले मौके पर पहुंचे। पूलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिवार वालों द्वारा दोपहर तक ऊन चौकी पर कोई तहरीर नहीं दी गई थी।
» नूपुर शर्मा के खिलाफ पोस्टर चिपकाने वाले दो युवक गिरफ्तार
» Uttar Pradesh Power Corporation (UPPCL) Contact No
» सम्भल में चला रहे थे अवैध शस्त्र बनाने का धंधा, दो गिरफ्तार
» घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास
» बदमाशों ने किसान को मारी गोली
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ