सम्भल, उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल के थाना हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र में एक घर के अंदर चोरी करने के इरादे से घुसे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसकी रात भर पिटाई की गई। जानकारी होने पर सुबह पुलिस पहुंची और उसे जिला अस्पताल लेकर आई। जहां डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। गांव मखदुमपुर निवासी अब्दुल हकीम के घर सोमवार की रात कुछ लोग चोरी करने के इरादे से घुस गए। तभी जाग हो गई और घेराबंदी करके एक चोर को पकड़ लिया।शोर शराबा सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए।पकड़े गए चोर की ग्रामीणों ने पिटाई शुरू कर दी। पूरी रात उसकी पिटाई की गई। मंगलवार को सुबह मामले की जानकारी थाना पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की चुंगल से चोर को छुड़ाकर जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है। प्रभारी निरीक्षक सीबी सिंह ने बताया कि अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
» हत्या के मामले में यूपी अव्वल तो दूसरे पायदान पर बिहार
» हजारों नशीली गोलियां और इंजेक्शन की खेप बरामद, चार गिरफ्तार
» पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, साथी फरार
» दारोगा और सिपाही को एसपी ने किया निलंबित, भेजे गए जेल
» एंटी करप्शन टीम ने दारोगा व सिपाही को रिश्वत लेते पकड़ा
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ