शामली, । एक युवक ने मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे से कुकर्म किया। लोगों ने आरोपित को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।कस्बा निवासी एक पांच वर्षीय बालक गुरुवार की सुबह मदरसे में पढ़ने गया था। उसी समय मोहल्ला खैल निवासी सोहेल पुत्र अकबर बच्चे को बहला-फुसलाकर मदरसे में ऊपरी मंजिल पर ले गया और कुकर्म किया। बच्चे की हालत खराब होने पर आरोपित वहां से चला गया। मोहल्ले के लोगों ने आरोपित को फोन कर कस्बे में बुलाया और उसकी पिटाई की। बच्चे के चाचा ने मुकदमा कायम कराया। आरोपित युवक करीब एक साल पहले भी कुकर्म के मामले में जेल जा चुका है। गुरुवार को घटना के बाद वह उक्त मुकदमे के सिलसिले में कैराना कोर्ट चला गया था।
» हत्या के मामले में यूपी अव्वल तो दूसरे पायदान पर बिहार
» हजारों नशीली गोलियां और इंजेक्शन की खेप बरामद, चार गिरफ्तार
» पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, साथी फरार
» दारोगा और सिपाही को एसपी ने किया निलंबित, भेजे गए जेल
» एंटी करप्शन टीम ने दारोगा व सिपाही को रिश्वत लेते पकड़ा
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ