सम्भल, । बहजोई कोतवाली क्षेत्र के एक हल्के में तैनात उपनिरीक्षक और एक हेड कांस्टेबल के अलावा थाना कार्यालय में तैनात दो पुलिसकर्मियों का रिश्वत लेने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने चारों लोगों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है।इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बहजोई कोतवाली क्षेत्र के हल्का नंबर एक में तैनात उपनिरीक्षक मुरलीधरन चौहान किसी व्यक्ति से रुपए ले रहे हैं। बीच में एक व्यक्ति उन रुपयों को दिलाने का काम कर रहा है। पूरे मामले में सेटिंग कराने का काम भी तीसरे व्यक्ति के द्वारा किया गया। रुपये गिनने के दौरान हेड कांस्टेबल की मौजूदगी भी दिख रही है। दावा किया जा रहा है कि पुलिस के द्वारा क्षेत्र में जुआ पकड़ा गया था। जिसमें पकड़े गए जुआरियों को थाना स्तर पर जमानत देने के लिए साठगांठ की गई थी। इसी दौरान थाना कार्यालय में तैनात दो पुलिसकर्मियों के भी नाम सामने आए हैं, हालांकि एक पुलिसकर्मी के द्वारा वीडियो में अतिरिक्त रुपयों की डिमांड की जा रही है। जिसके बाद एक व्यक्ति 500 रुपये का नोट बाद में निकाल कर देता है। इससे यह प्रतीत होता है कि कुछ रुपये पहले से दे दिए गए थे।यह मामला लगभग छह महीने पुराना बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिस व्यक्ति के द्वारा यह वीडियो बनाया गया। उसके बाद उसने न केवल उपनिरीक्षक बल्कि तीनों पुलिसकर्मियों को ब्लैकमेल करते हुए उनसे धनराशि वापस भी ले ली और अतिरिक्त धनराशि की भी मांग की गई है। तभी से यह मामला दबा हुआ था। गुरुवार को यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने उपनिरीक्षक मुरलीधरन चौहान के अलावा हेड कांस्टेबल तेजसिंह, कार्यालय में तैनात कांस्टेबल प्रियंकुर और पिंटू को भी निलंबित कर दिया है इस पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जायसवाल को सौंपी गई है।पुलिस अधीक्षक सम्भल चक्रेश मिश्र ने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बहजोई कोतवाली में तैनात एक दारोगा और तीन पुलिसकर्मियों के द्वारा रुपए लेने की बात सामने आ रही है। जिसके चलते चारों लोगों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है।
» आर्थिक सहायता दिलाने के लिए राष्ट्रीय लोधी महासभा ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।
» टेली लॉ द्वारा आम जन मानस तक पहुचाए कानूनी सहायता -अतुलित राय सी एस सी प्रमुख उत्तर प्रदेश
» हत्या के मामले में यूपी अव्वल तो दूसरे पायदान पर बिहार
» हजारों नशीली गोलियां और इंजेक्शन की खेप बरामद, चार गिरफ्तार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ