वाराणसी, । चौबेपुर थाना क्षेत्र मे ढकवा गांव के पास सोमवार सुबह पांच बजे बालू लदे ट्रक को बचाने के चक्कर मे एलपीजी गैस से भरा टैंकर ढकवा स्थित गौरी शंकर महादेव मंदिर के सामने पलट गया। हादसे में टैंकर चालक रविंदर यादव घायल हो गया। हादसे के बाद घायल चालक को ग्रामीणों ने स्थानीय निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां उसका प्राथमिक इलाज किया गया। टैंकर पलटने की वजह से प्रेशर गेज मीटर टूट गया था। वहीं सोमवार दोपहर बाद पुलिस और गैस प्लांट के अधिकारियों की देखरेख में टैंकर को सीधा करने का प्रयास सतर्कता से शुरू किया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे की सुबह जानकारी होने के बाद चौबेपुर पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने भी लोगों को दुर्घटनाग्रस्त टैंकर से दूर रहने की हिदायत दी। सोमवार की सुबह करीब पांच बजे हल्दिया पोर्ट से गोरखपुर जा रहा गैस टैंकर बालू लदे ट्रक को बचाने के चक्कर मे अचानक सड़क के किनारे की रेलिंग को तोड़ते हुए पलटकर गहरी खाई में जा गिरा। टैंकर के पलटते ही उसका प्रेशर गेज मीटर टूट गया, इससे वहां पर अफरातफरी मच गई। सुरक्षा कारणों से स्थानीय लोगों ने भी टैंकर से दूरी बनाकर रखी। सुबह हादसे की सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग के साथ ही इण्डेन गैस बाबतपुर बॉटलिंग प्लांट के अधिकारियों को दी गई। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष चौबेपुर राजेश त्रिपाठी ने अपने हमराहियों के साथ वहां चारों ओर रोड पर बैरिकेडिंग कर दी। गैस बाबतपुर बॉटलिंग प्लांट के इंजीनियर ने किसी तरह टूटे मीटर गेज को ठीक किया। इसके बाद क्रेन से खाई में गिरे टैंकर को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया गया। वहीं गैस बाटलिंग प्लांट के स्थानीय अधिकारियोंं की देखरेख में टैंकर को सीधा करने का प्रयास देर शाम तक जारी रहा। इस दौरान आसपास से गुजरने वाले वाहनों को सतर्कता से पास कराया गया।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ