पीडब्ल्यूडी ने सर्वे कर सौंपा प्रस्ताव
संदीप विश्वकर्मा वाराणसी
वाराणसी। कैंट से राजघाट तक फोरलेन सड़क बनाई जाएगी। साथ ही चार मीटर फुटपाथ, स्ट्रीट लाइट, रेलिंग, नाली निर्माण समेत अन्य कार्य किए जाएंगे। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने सर्वे करने के साथ ही प्रस्ताव बनाकर लोक निर्माण विभाग ने जिला प्रशासन को सौंप दिया है। जिला प्रशासन की ओर से जल्द ही शासन को भेजा जाएगा। फोर लेन सड़क का निर्माण होने से काशीवासियों के साथ ही बाहर से काशी आने वाले पर्यटकों को जाम से राहत मिलेगी । काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के बाद वाराणसी में पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ी है। कैंट स्टेशन पर पहुंचने वाले पर्यटकों को यातायात जाम का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कैंट से राजघाट तक सड़क को चौड़ा करने की योजना बनाई गई है। फोर लेन सड़क बनेगी। सड़क की चौड़ाई 26 मीटर होगी। इसमें 18 मीटर सड़क और दोनों तरफ चार-चार मीटर का फुटपाथ होंगे।
लोक निर्माण विभाग की ओर से 6.3 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए सर्वे कर 1850 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसमें 350 करोड़ सड़क बनाने में खर्च होंगे। वहीं लगभग 1500 करोड़ रुपये जमीन का मुआवजा देना होगा। प्रस्ताव के अनुरूप यह सड़क कैंट स्टेशन से शुरू होकर इंग्लिशिया लाइन, मलदहिया, लहुराबीर, पिपलानी कटरा, कबीरचौरा, लोहटिया, मैदागीन, विश्वेश्वरगंज, मछोदरी होते हुए राजघाट तक जाएगी।
» सिगरा पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर मोटरसाइकिल चोर,
» रास्ते में लोगों को दे रहा था धमकी,
» मानवाधिकार जननिगरानी समिति ने महिलाओं में वितरित किया सिलाई मशीन
» नरिया में जेपी शास्त्री गैलरी का हुआ उद्घाटन,
» बरेका महाप्रबंधक प्रबीर कुमार साहा ने किया कारखाना निरीक्षण
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ