संदीप विश्वकर्मा वाराणसी
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के सामने घाट मार्ग पर सोमवार को नगर निगम के लापरवाही से बिजली के कनेक्शन बॉक्स में आग लग गई। इस घटना से अफरातफरी मच गई बाक्स में आग देख सामने घाट सपा नेता अमन यादव ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ देर बाद लंका पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। कुछ देर के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जानकारी के अनुसार नगर निगमकर्मियों ने केवल बाग के पास रखे कूड़े में आग लगा दिया और चले गये कुछ देर बाद आग ने केबल के तार फिर बाक्स को अपनी चपेट में ले लिया।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ