यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

बरेका महाप्रबंधक प्रबीर कुमार साहा ने किया कारखाना निरीक्षण


🗒 मंगलवार, जनवरी 31 2023
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
बरेका महाप्रबंधक प्रबीर कुमार साहा ने किया कारखाना निरीक्षण

संदीप विश्वकर्मा वाराणसी

वाराणसी। बरेका महाप्रबंधक श्री प्रबीर कुमार साहा ने कारखाने का निरीक्षण किया । कारखाना पहुँच कर विभिन्न शॉपों का भ्रमण किया एवं रेल इंजन उत्पादन से संबंधित कार्यों का अवलोकन किया । महाप्रबंधक ने लोको डिविजन के लोको फ्रेम शॉप, पाइप शॉप एवं लोको असेंबली शॉप का गहन निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने लोको के शेल फैब्रीकेशन की विभिन्न गतिविधियों को देखा एवं शेल की गुणता सुधार हेतु विभिन्न सुझाव दिए । लोको एसेंबली शाप में विद्युत लोको एवं गैर रेलवे ग्राहक डीजल लोको की असेंबली की जानकारी ली । निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने लोको असेंबली शॉप की विभिन्न गतिविधियों को देखा तथा शॉप की साफ-सफाई को सराहा एवं लोको के कल पुर्जो के रख-रखाव हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए ।निरीक्षण के दौरान मुख्य अभिकल्प इंजीनियर, विद्युत लोको श्री पी. पी. राजू, मुख्य विद्युत इंजीनियर, निरीक्षण श्री मनोज कुमार सिंह, मुख्य विद्युत इंजीनियर, लोको श्री अरुण कुमार शर्मा, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री विजय सहित अन्य अधिकारीगण एवं संबंधित विभाग के वरिष्ठ पर्यवेक्षकगण भी उपस्थित रहें।

वाराणसी से अन्य समाचार व लेख

» सिगरा पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर मोटरसाइकिल चोर,

» रास्ते में लोगों को दे रहा था धमकी,

» मानवाधिकार जननिगरानी समिति ने महिलाओं में वितरित किया सिलाई मशीन

» नरिया में जेपी शास्त्री गैलरी का हुआ उद्घाटन,

» निगमकर्मियों की लापरवाही से बिजली के केबल बाक्स में लगी आग