ब्यूरो चीफ संदीप विश्वकर्मा वाराणसी
वाराणसी - अभियुक्त गण तमंचा व कारतूस के साथ रामनगर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय वाराणसी द्वारा जघन्य अपराधों की रोकथाम हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर महोदय तथा पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय के निर्देशन में स्वच्छता अधिकारी कोतवाली महोदय के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी रामनगर विजय कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में थाना रामनगर पुलिस टीम में शामिल विनोद कुमार मिश्रा आशीष मिश्रा अरविंद यादव में पुलिस फोर्स व क्राइम ब्रांच टीम के पंचवटी में मौजूद थे के जरिए मुखबिर सूचना मिली कि साहब कुछ दिन पहले आपके थाना अंतर्गत हुयी हत्या में शामिल अभियुक्त अंकित अपने एक साथी के साथ लंका मैदान तिराहे के पास खड़ा है तथा कहीं भागने की फिराक में है अगर जल्दी किया जाए तो पकड़े जा सकते हैं इसकी सूचना पर विश्वास करते हुए मैं थाना प्रभारी मय हमराहीयान के लंका मैदान तिराहे के पास पहुंचा तो मुखबिर खास ने किराए के पास खड़े दोनों व्यक्तियों की तरफ इशारा करके हट बढ़ गया जिन्हें हम पुलिस वालों ने एकबारगी दबिश देकर आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए घर-घर कर पकड़ लिया गया जिन से नाम पता पूछने पर पहले व्यक्ति ने अपना नाम अंकित मोदनवाल पुत्र मुन्नू सा निवासी रामपुर रामनगर वाराणसी उम्र 31 वर्ष बताया तलाशी लिया गया तो बाय फेट में खुसा एक अदद पिस्टल 32 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम कचाली उर्फ सिद्धार्थ पुत्र रामचरण चौधरी निवासी मछरहट्टा रामनगर वाराणसी उम्र 19 वर्ष करीब बताया जिन्हें कारण गिरफ्तारी बताते हुए दिनांक 11/1/ 2021 को गिरफ्तार करते हुए बरामदसुदा अवैध असला कारतूस के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 0013/2021 धारा 3/25 आमर्श एक्ट बनाम अंकित मुसलमान पुत्र मुन्नू साल निवासी रामपुर नगर वाराणसी पंजीकृत किया गया आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।।
» पाक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त गिरफ्तार
» वाराणसी जिला पंचायत सदस्य की 40 में से 24 सीटें आरक्षित
» वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र में छह क्विंटल गांजा बरामद
» रुद्राक्ष की माला में शारजाह से वाराणसी लाया आठ लाख का सोना, कस्टम टीम ने पकड़ा
» CM योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में किया संचारी रोग अभियान का आगाज
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ