वाराणसी, । मंडुवाडीह पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो बाइक व तमंचा बरामद किया है। कप्तान अमित पाठक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, प्रभारी निरीक्षक मंडुवाडीह परशुराम त्रिपाठी एसएसआइ राजेश कुमार त्रिपाठी क्षेत्र में वाहनों व संदिग्ध लोगों की जांच कर रहे थे। इस बीच जरिए मुखबिर पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी के मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में पद्मासिनी चौराहे पर आने वाले हैं। यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पद्मासिनी चौराहे पर पहुंचकर आने जाने वाले व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए चेकिंग करना प्रारम्भ कर दिए। इतने में अलग-अलग मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति आते दिखाई पडे, जिनको मुखबिर की निशानदेही पर रोककर पकड़ लिया गया, तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से एक तमनंचा .315 बोर, दो कारतूस .315 बोर व चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद हुई।पूछताछ के दौरान पकड़े गये व्यक्तियों द्वारा अपना नाम पता राहुल गौंड़ पुत्र स्व राकेश गौंड़ निवासी डी-32/84 ए- टी नरिया थाना लंका व दूसने ने अपना नाम हिमांशु गिरी पुत्र दशरथ गिरी निवासी कबीर कालोनी बीएचयू थाना लंका बताया। पूछताछ में पुलिस को दोनों ने बताया कि हम दोनों मिलकर उक्त दोनों मोटरसाइकिल शिवाजी व्यायामशाला गेट के पास से व कौशलेश नगर नरियां थाना क्षेत्र लंका से चोरी की है।गुरुवार को हमलोग बेचने के लिए जा रहे थे कि पकड़े गये। बरामद मोटरसाइकिलों के संबंध में लंका थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मंडुवाडीह परशुराम त्रिपाठी, एसएसआइ राजेश कुमार त्रिपाठी, अजय दूबे ,अमित कुमार कुशवाहा आदि शामिल थे।
» पाक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त गिरफ्तार
» वाराणसी जिला पंचायत सदस्य की 40 में से 24 सीटें आरक्षित
» वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र में छह क्विंटल गांजा बरामद
» रुद्राक्ष की माला में शारजाह से वाराणसी लाया आठ लाख का सोना, कस्टम टीम ने पकड़ा
» CM योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में किया संचारी रोग अभियान का आगाज
» PM स्वनिधि योजना में लापरवाही बरतने वाले 30 अधिशासी अधिकारियों से जवाब-तलब
» फांसी के फंदे से लटकता मिला ब्यूटी पार्लर संचालिका का शव
» लखनऊ में थानाध्यक्ष विभूतिखंड के खिलाफ मुकदमा दर्ज, नोटिस भी जारी
» आरक्षण की 50 फीसद सीमा पर अब रोज सुनवाई
» सरकारी अफसर बनकर मुर्गा व्यापारी को लूटा, भागते समय पलटी बोलेरो, दो गिरफ्तार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ