ब्यूरो चीफ संदीप विश्वकर्मा वाराणसी
वाराणसी - जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने आज कबीरचौरा स्थित जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। कल दिनांक 16/01/2021 को कोविड वैक्सिनेशन का शुभारम्भ किया जायेगा जिसकी लिए सम्पूर्ण व्यवस्था जिले में 6 स्थानों पर की गयी है जिसमें 4 वैक्सिनेशन सेंटर शहर में तथा 2 वैक्सिनेशन सेंटर ग्रामीण क्षेत्र में बनाये गये हैं।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के सम्बोधन के पश्चात् वैक्सिनेशन का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। 25 - 25 के बैच में लोगों को बुलाया गया है, 100 चिन्हित लोगों को कल इस सेंटर पर वैक्सीन लगाई जायेगी। इस तरह 6 सेंटर्स पर 600 लोगों का टीकाकरण कल किया जायेगा। स्वास्थ्य कर्मियों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सबसे पहले ये वैक्सीन लगायी जायेगी जिन्होंने कोरोना काल में सबसे ज्यादा रिस्क में मेहनत से कोविड मरीजों की सेवा का काम किया है। इसके बाद तृतीय श्रेणी, द्वितीय श्रेणी के कर्मियों, फिर डॉक्टर्स को वैक्सीन लगेगी।सोमवार और शुक्रवार को टीकाकरण दिवस के अनुसार चार दिनों में दस हजार लोगों का टीकाकरण किया जायेगा। वेटिंग हाल, वैक्सिनेशन रुम,आब्ज़र्वेशन रुम, एईएफआई मैनेजमेंट रुम तथा लाभर्थी से वर्चुअल वार्ता की सम्भावना पर वीडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था का भी जायज़ा लिया और सुरक्षा कर्मी, आशा, मेडिकल स्टाफ तथा डाक्टर्स सभी की लगायी गयी ड्यूटी के बारे में पूछताछ की। किसी भी इमेर्जेंसी से निपटने के लिए इसी अस्पताल में इमेर्जेंसी रुम भी बनाया गया है जहां अलग से डाक्टर, एनेस्थेटिस्ट तथा मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा बीएचयू में भी स्पेश्यलाइज़ सेंटर बनाया गया है।
» रुद्राक्ष की माला में शारजाह से वाराणसी लाया आठ लाख का सोना, कस्टम टीम ने पकड़ा
» CM योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में किया संचारी रोग अभियान का आगाज
» वाराणसी में हाईटेक पार्टी कार्यालय के उद्घाटन
» राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश का 47 वां स्थापना दिवस मनाया गया
» रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ