ब्यूरो चीफ संदीप विश्वकर्मा वाराणसी
वाराणसी - शनिवार को जनता पार्टी के वाराणसी जिला अध्यक्ष गौरव मौर्या और उपाध्यक्ष पद्माकर सिंह सोनी ने अयोध्या राम दरबार में दर्शन पूजन करने के बाद शनिवार को प्रयागराज संगम में स्नान करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रवाना हुए।गौरव मौर्य ने बताया कि प्रभु श्री राम का दिव्य और भव्य दर्शन करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रयागराज संगम में जनकल्याण और सुख-समृद्धि के लिए संकल्प लेकर आस्था की डुबकी लगाकर स्नान करूंगा। पार्टी के उपाध्यक्ष पद्माकर सिंह सोनी ने भी संगम में स्नान किया जन कल्याण की कामना की। इस दौराना मंगल दास,मनीष यादव,अभिषेक श्रीवास्तव मौजूद रहे।
» यह खबर आपके बहुत काम आ सकती है
» हेल्पलाईन नंबर पर भी नहीं दिया जा रहा कोई जवाब,अस्पतालों मे बेड फुल
» जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा को जॉइंट ऐक्शन कमेटी द्वारा भेजे गए ज्ञापन की प्रति प्रकाशनार्थ
» डीडीयू जंक्शन से गुजरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस
» निजी देवोत्तर संपत्ति पर स्मार्ट सिटी के नाम पर जबरजस्ती सीवर लाइन डालने का मामला सामने आया है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ