ब्यूरो चीफ संदीप विश्वकर्मा वाराणसी
वाराणसी- ग्राम सभा अल्लोपुर विकास खंड चिरईगांव वाराणसी के अल्लोपर में सुबह 7 बजे एक गाय कुँए में गिर गया जिसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड, थाना चोलापुर को कॉल से सूचना दिया गया ततपरता दिखाते हुए लगभग 3 घण्टे के अथक प्रयास से गाय को बाहर निकलने में सफलता प्राप्त हुई अब गाय को प्राथमिकता दवा की शक्त आवश्यकता है गाय को डॉक्टर गोलू व राष्ट्रीय गो वाहिनी के सदस्य सहयोगी राजन वह मल्लिका व तेजबली सिंह संजय राज वाह मनोज कुमार गुप्ता गौ रक्षा की टीम के सभी साथी गण मौके पर उपस्थित होकर जहीर बाबा के नेतृत्व में गाय की सही उपचार कराया गया
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ