ब्यूरो चीफ संदीप विश्वकर्मा वाराणसी
वाराणसी- प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में सैकड़ों बुनकरों ने शनिवार को बिजली बिल की माफी और फ्लैट रेट पर बिजली की मांग को मिर्जामुराद क्षेत्र के नागेपुर, बेनीपुर, उसरापट्टी, नेवाजकापुरा मेहदीगंज, हरसोस,कल्लीपुर,सैदा,गनेशपुर, कुण्डरिया आदि गाँव से आये सैकड़ों बुनकर लोक समिति आश्रम एकत्रित होकर सभा किया। सभा में बुनकरों ने कोरोना महामारी में बढ़े बिजली दाम पर वसूली रोक लगाये जाने के आदेश पर मुख्यमंत्री जी का आभार जताया। बुनकरों ने कहा कि बुनकरों से बिजली बिल की वसूली रोककर मुख्यमंत्री जी ने हमें बहुत राहत दिया है। कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से पैदा हुए आर्थिक संकट के कारण बुनकर पहले ही भुखमरी और फाकाकशी पर मजबूर हो गए हैं। बुनकरों के सामने पेट पालने के लिए घर के ज़रूरी सामान और पॉवरलूम को कबाड़ के भाव बेचने जैसी नौबत आ गयी है। ऐसे में बढ़ी हुई बिजली की दरें बुनकर समाज की आर्थिक स्थिति और बदहाल कर देगी। बुनकरों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से सरकार से मार्च 2021 तक पूरी तरह से बिजली बिल माफ करने और पुराने फ्लैट रेट को बहाल करने के साथ साथ बुनकरों को आर्थिक सहायता देने की माँग किया है।
» वाराणसी में एम्बुलेंस चालक का अपहरण करने वाले दो गिरफ्तार
» वाराणसी के पहले पुलिस कमिश्नर ने संभाला कार्यभार
» वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्री को सीआइएसएफ ने लिया हिरासत में
» वाराणसी में धारदार हथियार से युवक की गला रेतकर हत्या
» सीआइएसएफ का जवान बताकर बेचा जा रहा है आनलाइन सामान
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ