ब्यूरो चीफ संदीप विश्वकर्मा वाराणसी
वाराणसी: जिले के सारनाथ थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दो किशोरों ने एक किशोरी के साथ दरिंदगी की. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी एक किशोर को हिरासत में लिया है. वहीं दूसरे किशोर की तलाश की जा रही है. पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर सामूहिक दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.जिले के सारनाथ थाना क्षेत्र में पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर दी थी. पीड़िता की मां ने बताया कि गुरुवार को वह काम पर गई थी, जब वह वापस घर आई, तो उसकी बेटी घर पर नहीं थी. तलाश करने के बाद भी कहीं कुछ पता नहीं चला. परिजन किशोरी की तलाश में जुटे थे, इसी बीच शुक्रवार को किशोरी किसी तरह घर पहुंची. उसने परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके बाद पूरी घटना की जानकारी परिजनों को हुई.किशोरी का आरोप है कि गांव का ही एक 14 वर्षीय किशोर अपने दोस्त के साथ उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. इसके बाद दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं शोर मचाने पर उसे मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी.इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सारनाथ भूपेश राय ने बताया कि आरोपी किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एक नामजद किशोर को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं दूसरे अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है. पीड़िता का मेडीकल कराया जा रहा है. मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी
» बीएचयू अस्पताल में गलत प्लाज्मा चढ़ाने से मरीज की मौत
» वाराणसी के रामनगर इण्डस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत दो संग उचक्कागीरी
» लंका पुलिस ने शातिर बदमाशों को पकड़ा
» वाराणसी में औलाद न होने का ताना मारने पर तलवार से कर दी भाभी की हत्या
» वाराणसी कैंट स्टेशन पर सुरक्षाकर्मी का राइफल ले भागा विक्षिप्त
» राजधानी में सात माह में सबसे ज्यादा मिले 1129 संक्रमित, आठ की मौत
» लखनऊ में जनसंपर्क के दौरान भिड़े समर्थक, पथराव में कई वाहन क्षतिग्रस्त
» कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पीएम मोदी का पांच सूत्रीय रणनीति पर जोर
» यूपी में नए दिशा-निर्देश जारी, एक मरीज पर 25 मीटर क्षेत्र होगा कंटेनमेंट जोन
» जालौन में कोंच कोतवाली के अंदर आरोपित ने काटा अपना प्राइवेट पार्ट और हाथ की नस
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ