ब्यूरो चीफ संदीप विश्वकर्मा वाराणसी
वाराणसी -दिनांक 22.02.2021 को थाना दशाश्वमेंध के उ0नि0 दिलेश सरोज मय हमराही देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के थाना क्षेत्र में मौजूद थे कि मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि पिछले दिनों थाना दशाश्वमेध क्षेत्र से जो मोटर साइकिलें पल्सर व स्पेलेण्डर प्लस चोरी हुई थी के साथ 02 व्यक्ति विजयबीर हनुमान मंदिर के पास मोटर साइकिल के साथ है, यदि जल्दी किया जाए तो दोनो व्यक्तियों को गाड़ी के साथ पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर उक्त स्थान से मुखबिर की निशानदेही पर दो व्यक्ति को दो मोटर साइकिल के साथ पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम अजय पटेल पुत्र छोटेलाल पटेल निवासी ग्राम कुरौना थाना जंसा जनपद वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष बताया तथा तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सलमान भारती पुत्र पोसू निवासी ग्राम परमान्दापुर थाना जंसा जनपद वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष बताया। जिनके कब्जे से दो मोटर साइकिल चोरी की बरामद हुई है। उक्त के संबंध में थाना दशाश्वमेघ द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ की गयी तो सलमान ने बताया कि स्पेलण्डर प्लस मेरी है तथा अजय पटेल ने बताया कि पल्सर मेंरी है चूकि स्पेलण्डर प्लस UP 65 CM 7175 नम्बर प्लेट पर लिखा है जो थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 11/2021 धारा 379 IPC से सम्बन्धित है जिसकी चोरी होने की बात बताते हुए पुनः पूछा गया तो दोनो ने बताया कि दोनो गाड़िया पल्सर और स्पेलेण्डर प्लस हम दोनो ने शनि सिंह पुत्र विनोद कुमार सिंह निवासी ग्रा0 बेरुका थाना जंसा जनपद वाराणसी से पल्सर गाड़ी को 15000/- में तथा स्पेलेण्डर प्लस को 10000/- रुपये में खरीदे है और बताये कि जिस व्यक्ति से हम लोगो ने मोटरसाइकिल खरीदी है उससे मिलवाकर पूछवा सकते है, जिससे कि आपको विश्वास हो जाए कि हम दोनो ने ये गाड़िया चुरायी नही है । दोनो व्यक्तियों के बोतो पर विश्वास कर दोनो व्यक्तियों को साथ लेकर दोनो व्यक्तियों द्वारा बताये हुए स्थान ग्राम बेरुका थाना जंसा वाराणसी शनि सिंह पुत्र विनोद कुमार सिंह के घर आये दोनो व्यक्तियों ने कुँए के पास व्यक्ति को बताया कि यही शनि है और यही इसका घर है जिससे हम लोगो ने मोटर साइकिल खरीदी है। आवश्यक पुलिस बल लगाकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया, जिससे नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम शनि सिंह पुत्र विनोद कुमार सिंह ग्राम बेरुका थाना जंसा जनपद वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष बताया और गाड़ी चोरी करने की बात स्वीकार की तथा बताये कि मुझे यह गाड़ी प्रदीप उर्फ गोलू यादव द्वारा चुराकर मुझे दिया गया था।
» वाराणसी के एयरपोर्ट वाॅच टाॅवर पर अज्ञात लोगों ने की पत्थरबाजी
» वाराणसी में संपत्ति की लालच में महिला की हत्या करने के मामले दत्तक पुत्री समेत दो गिरफ्तार
» वाराणसी के बड़ागांव में पूर्व प्रधान हत्याकांड में आरोपित हिस्ट्रीशीटर पुलिस के हत्थे चढ़ा
» श्री संकटमोचन मंदिर में भी बिना कोरोना निगेटिव प्रवेश नहीं.
» एनडीआरऍफ़ ने साधु-संतों को बताये कोरोना से बचाव के उपाय और साथ साथ मुमुक्षु भवन का किया सेनीटाईजेशन
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ