वाराणसी,। मंडुआडीह पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट और विगत दिनों एक व्यक्ति से रंगदारी मांगने तथा अपने साथी की हत्या करने की योजना बनाने के आरोपी को कंदवा स्थित कर्दमेश्वर मंदिर के समीप से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से .32 बोर की पिस्टल व दो जिंदा कारतूस तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया।थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने बताया की आरोपी रवि पटेल उर्फ वीरू निवासी भुल्लनपुर ने कुछ दिनों पूर्व मुरारी पांडेय नामक व्यक्ति से 20 हजार रंगदारी मांगी थी और मुरारी को अलग -अलग स्थानों पर पैसे के लिए बुलाता था जिसके लिए उसने 203 बार फोन किया था तथा एक जमीन कारोबारी से भी रंगदारी मांगी थी। आरोपी के साथ एक युवक जो उसके साथ अपराध में शामिल था आपस मे लेन - देन बिगाड़ होने से रवि पटेल उसकी भी हत्या करने की साजिश रच रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि मुरारी से रंगदारी व साथी की हत्या करने की साजिश का पता मोबाइल रिकॉर्डिंग से हो रहा है। इन सभी मामलो में मंडुआडीह पुलिस आरोपी की तलाश में थी बीती देर रात थाना प्रभारी मंडुआडीह को सूचना मिली की रवि पटेल किसी वारदात को अंजाम देने के लिए कंदवा क्षेत्र में आया हुआ है। जिस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।युवक रवि पटेल शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध विभिन्न थानों में हत्या, लूट, गैंगस्टर, चोरी व आर्म्स एक्ट के एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस के अनुसार रवि पटेल अभी कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया और घटना को अंजाम देने में जुट गया था। रवि पटेल अपने साथियों के साथ घटना की योजना ऐसे जगह बनाता था जहांं मोबाइल का नेटवर्क काफी कमजोर हो जिससे पुलिस को सर्विलांस में उनका पता न चल सके।
» वाराणसी के रोहनिया में जमीन कारोबारी हत्याकांड में दो आरोपित गिरफ्तार
» वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद का होगा पुरातात्विक सर्वे, कोर्ट ने दी मंजूरी
» वाराणसी कैंट स्टेशन पर चाइल्ड लाइन की पहल पर चार गिरफ्तार
» वाराणसी के सारनाथ में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
» बीएचयू के सात छात्रों ने चाकू से फल विक्रेता को मार डाला
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ