ब्यूरो चीफ संदीप विश्वकर्मा वाराणसी
वाराणसी- थाना शिवपुर के उ0नि0 नरेन्द्र कुमार कन्नौजिया मय हमराह देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन मे गिलट बाजार चौराहे पर मौजूद थे कि जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 21.02.2021 को बांस फाटक थाना क्षेत्र चौक वाराणसी से एक एक्टीवा स्कूटी नं0 UP 65 DQ 6314 मो0 साईकिल चोरी हुई थी जिसके संबंध में थाना चौक में अभियोग पंजीकृ है उक्त अभियोग से संबंधित व्यक्ति उक्त मो0 साईकिल स्कूटी को लेकर सेन्ट्रल जेल रोड देशी शराब चुप्पेपुर के पास खड़ा हैं और उस गाड़ी की बिक्री करने की फिराक मे हैं, यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता हैं। उक्त सूचना पर विश्वास कर थाना शिवपुर पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर पहुंच कर मुखबिर की निशानदेही पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सोनू अहमद पुत्र सिराज अहमद निवासी K-62/120 सप्तसागर दवाईमण्डी थाना कोतवाली वाराणसी बताया जिसके कब्जे से चोरी की स्कूटी (न0 प्लेट पर रजिट्रेशन नं0 UP65 DQ 6314 अंकित हैं) बरामद हुआ है। थाना शिवपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त सोनू अहमद उपरोक्त को गिरफ्तार कर, अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई। पकड़े गये अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि यह स्कूटी मैने दिनांक 21.02.2021 को रात करीब 10.30 बजे बास फाटक थाना क्षेत्र चौक से चोरी किया था। इसके कागजात मेरे पास नही हैं आज मै इस गाड़ी को बेचने हेतु ग्राहक की तालाश मे आया था किन्तु आप लोगो ने पकड़ लिया गया।
» यह खबर आपके बहुत काम आ सकती है
» हेल्पलाईन नंबर पर भी नहीं दिया जा रहा कोई जवाब,अस्पतालों मे बेड फुल
» जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा को जॉइंट ऐक्शन कमेटी द्वारा भेजे गए ज्ञापन की प्रति प्रकाशनार्थ
» डीडीयू जंक्शन से गुजरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस
» निजी देवोत्तर संपत्ति पर स्मार्ट सिटी के नाम पर जबरजस्ती सीवर लाइन डालने का मामला सामने आया है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ