ब्यूरो चीफ संदीप विश्वकर्मा वाराणसी
वाराणसी - श्री राम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन श्रीवास्तव जी ने संगठन के अन्य पदाधिकारियों व कार्यकताओं के साथ आराजी लाईन के सजोई गांव में प्रखर स्वतंत्रता सेनानी स्व श्री नन्हकू गिरी के परिवार से मुलाकात की यह परिवार आज बदहाली से जूझ रहा है। ना ही सरकार और ना ही समाज से किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं मिल रहा है । श्री श्री राम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन श्रीवास्तव ने रु.51000/- की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। व सरकार के सहयोग से परिवार के एक ब्यक्ति को नौकरी व हर सम्भव मदद देने की बात कही। व समाज से भी सभी स्वतंत्रता सेनानियों को सहायता देने की अपील की। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन श्रीवास्तव जी के साथ प्रमुख रूप से श्री प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद चौरसिया, प्रसन्न श्रीवास्तव, संजय पटेल आदि सामिल थे।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ